बददी, 8 जुलाई। अंकुश नेगी/ सुरेंद्र अत्री)
पुलिस जिला बददी की मासिक बैठक आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एस.पी बददी मोहित चावला की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी थानों व चौकियों के प्रभारियों तथा ट्रैफिक प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में जहां पुराने लंबित मामलों को निबटाने के निर्देश दिए वहीं कानून व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने पर भी मंथन हुआ।
एस.पी ने जवानों के वेल्फेयर के कई मुददो का समाधान भी किया। उन्होने बताया कि हमारे जागृति अभियान को बहुत सराहना मिल रही है, उन्होंने जागृति टीमों से जुड़े सभी अधिकारिओं व कर्मचारिओ को बधाई दी तथा इस अभियान को पंचायत स्तर तक ले जाने हेतु निर्देशित किया। मोहित ने बताय कि नालागढ-बददी क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की गति बढ रही है, सभी प्रभारी थाना ऐसे लोगों व ईकाईयों को सम्मानित करें जो इसमें पुलिस का सहयोग कर रहे हैं । क्राईम मीटींग में सभी उपस्थित पुलिस अधिकारिओं, प्रभारी थाना व चौकी प्रभारी, विशेष अन्वेषण ईकाईयों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त वाहन दुर्धटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू अपने-अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पाट की पुन: समीक्षा करें तथा सम्बधित विभाग से मिलकर इनका तुरन्त सुधार करें। यातायात नियमो का उलंघन करने वाले विशेषकर बिना नम्बर प्लेट वाहन या जिनके नम्बर सही प्रकार से न पढे जा रहे हो, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने वालों, बिना लाईसैंस वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। अन्वेषण हेतू लम्बित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर हो ऐसे भी निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए । बैठक में एएसपी नरेन्द्र कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक बददी, अमित यादव, उप मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ, नवदीप सिंह उप मण्डल पुलिस अधिकारी बददी, साहिल अरोड़ा उप पुलिस अधीक्षक बददी, थाना प्रभारी बददी दयराम ठाकुर, बरोटीवाला थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा, मुख्य लिपिक, समस्त प्रभारी थाना, चौकी, यातायात प्रभारी, बददी में तैनात बटालियन के जवान, कार्यालय एवं थाना-चौकी के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
बददी बरोटीवाला में बिना नंबर प्लेट व अधूरे छपे नंबर वाले वाहन होंगे जब्त
जिला अपराध बैठक में पुराने लंबित मामलों को निर्देश | ओवर स्पीड व बिना लायसेंस वाले चालकों की आएगी शामत
Leave a comment