संघोल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्व. सूबेदार उधम सिंह राणा मेमोरियल वास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को भव्य तरीके से हुआ। पहला मैच जे.एम.जे क्लब संघोल और सेकेंडरी स्कूल संघोल के बीच खेला गया जिसमे जेएमजे क्लब संघोल 45-33 से विजयी रहा। इस मैच का शुभारंभ सुशीला राणा धर्मपत्नी स्वर्गीय सूबेदार उधम सिंह राणा, राणा पैकेजिंग के निदेशक अजय राणा व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह राणा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन टीमों ने भाग लिया । जिस में भारतीय आर्मी , अलग अलग राज्यों की पुलिस की टीम और क्लबों के टीमों ने हिस्सा लिया है । लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा जो कि स्थानीय धरती पुत्र व यहां की माटी में जन्मे पले हैं और इस कार्यक्रम के आयोजक हैं ने बताया कि यह टूर्नामेंट 23 मई से 25 मई तक चलेगा और इसका फाइनल मैच 25 मई शाम 6 बजे होगा जो टीम विजेता होगी उसको 51000 रूपये राशि और उप-विजेता टीम को 31000 रूपये राशि ट्राफी और मोमेंटो सहित सम्मानित किया जाएगा।