बी बी एन, 12 दिसंबर। किशोर ठाकुर
माल ढुलाई भुगतान में अचानक 35 फीसदी की वृद्धि को लेकर नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक आज नालागढ़ ट्रक यूनियन कॉन्फ्रेंस हॉल में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह और उनकी कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ हुई। एनआईए की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना त्यागी सहित उद्योग जगत के सदस्य दो दर्जन उपस्थित थे। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह व महासचिव दिनेश कुमार कौशल ने कहा कि बीमा शुल्क, परमिट शुल्क, चालक वेतन, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स आदि में वृद्धि हुई है जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा। नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्षा अर्चना त्यागी का कहना है कि ऐसे निर्णयों और मुद्दों को बैठक आयोजित करके आपसी सहमति से हल किया जाना चाहिए। काफी लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि एनसीआर तक 12 फीसदी तक मालभाड़ा लोकल वसूला जाएगा। त्यागी ने कहा कि यूनियन ने बददी नालागढ़ से 450 किमी की दूरी तक 35 फीसदी बढ़ोतरी कर दी थी जो कि बहुत ज्यादा थी और उद्योगों की कमर टूट गई थी। उन्होने कहा कि आज की बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण तररीके से हुई और इस वृद्धि को कम करने पर सहमति मिली ताकि दोनो पक्षो को नुक्सान न हो। इसमें कुछ शर्तें जोडी गई जिसमें यह तय हुआ कि अब उद्योग को एक महीने की अवधि के भीतर माल ढुलाई के भाडे का भुगतान करना होगा। दिल्ली एनसीआर तक का स्थानीय दैनिक मालभाड़ा भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाना चाहिए।पूरे भारत में माल ढुलाई का भुगतान 20 दिन की अवधि के भीतर किया जाना चाहिए क्योंकि ट्रक आपरेटर किश्तें देने के लिए दिक्कत आती है इसलिए समय पर आएंगी तो हम कुछ ब्याज से बचेंगे। एनआईए अध्यक्ष अर्चना त्यागी ने सुझाव दिया कि उद्योगों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में माल ढुलाई में वृद्धि के बारे में 15 दिन पहले सूचित किया जाना चाहिए ताकि वे अपने विक्रेताओं को समय पर इसके बारे में सूचित कर सकें, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होता है। उन्होने कहा कि अगर हम यूनियन औचक भाडा बढाती है तो हमारे वेंडर हमें पुरानी दरों से ही भुगतान करते हैं और उद्योगों का दो तरफा मार पड़ती है। अगर हमें एक माह पहले सूचित करेंगे तो हम अपने वेंडर तो बता सकते हैं और इसमें कुछ न कुछ समय चाहिए और अचानका दो रात पहले भाडा बढ़ाकर उसको लागू कर देना उचित नहीं है।
नालागढ़ उद्योग संघ और ट्रक यूनियन नालागढ़ के बीच हुई बैठक
Leave a comment