आज दिनांक 21.06.2022 को प्रातः पुलिस अधीक्षक कार्यालय बददी के प्रांगण में “अन्तराष्ट्रीय योग दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर श्री मोहित चावला (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बददी, श्री साहिल अरोड़ा, उप पुलिस अधीक्षक बददी व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक श्री आशिष व कुमारी शालिनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बददी के समस्त पुलिस कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया तथा सभी ने मिलकर योग किया। योग दिवस के इस अवसर पर प्रशिक्षक कु० शालिनी ने योग के माध्यम से स्वस्थ एवं सुखी रहने के तरीके बताए।