दून विधाानसभा के चुनावों की 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर एक बैठक का आयोजन निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र आहलुवालिया की अध्यक्षता में बीबीएनडीए परिसर में हुआ जिसमें डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न दलों के अधिकृत एजेंटो के अलावा मतगणना केंद्रो में जाने वाले काऊटिंग एजेंट व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। नरेंद्र आहलुवालिया ने बताया कि प्रशासन ने दून विस की नालागढ़ कालेज में होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। वहां पर होने वाली मतगणना को लेकर आज प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों व काऊटिंग एजेंटों को हिदायतें दी गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पूर्ण रुप से सुनिश्चित हो कि काऊटिंग एजेंट का व्यवहार मतगणना केंद्र के अंदर सौम्य व शालीन होना चाहिए। बिना वजह न तो सरकारी अधिकारी व कर्मचारी से उलझा जाए और न ही बिना वजह कोई विवाद खडा किया जाए। उन्होने कहा कि चुनाव तक जो बात हो गई अब तो हार जीत का फैसला किसी एक के पक्ष में होगा हमें सबको लोकतंत्र के फैसले को स्वीकारना होगा। उन्होने बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल अधिकृत स्टाफ और प्रत्याशी ही जाएंगे। मतगणना केंद्र में कर्मचारी, अधिकारी, प्रत्याशी व प्रत्याशियों के एजेंट मोबाईल फोन या अन्य कोई इलैक्ट्रानिक्स गैजेट अंदर नहीं ले जा सकते। सबसे पहले पोस्टल बैल्ट की मतगणना होगी और उसके बाद मशीनों से गणना शुरु होगी। सभागार में 14 टेबल लगेंगे वहीं 2 टेबल पोस्टल बैल्ट के व एक टेबल अधिकारियों का होगा। उन्होने कहा कि सभी एजेंट 8 दिसंबर को सुबह शार्प 7 बजे तक मतगणना केंद्रो में पहुंच जाने चाहिए।
जीत का जश्न शालीनता से मनाएं: डीएसपी
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि जीत हार चली रहती है लेकिन जीतने वाला पक्ष जीत का जश्न शालीलता से मनाएं। किसी को भी हुडदंग मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है और इसकी समाप्ति भी उसी प्रकार होनी चाहिए जैसे शुरुआत में उत्साह से हुई थी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सवर्ण सिंह सैणी, बसपा प्रत्याशी नागेंद्र चंद, दून भाजपा मंडलाध्यक्ष बीएस ठाकुर, महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान, बेअंत ठाकुर, आर.डी.पी से ऋषि भारद्वाज, एटीपी गणेशी लाल सहित कई अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न दलों के काऊटिंग एजेंट मौजूद रहे।