हिमाचल प्रदेश सरकार ने मॉडल आईटीआई नालागढ़ की इंस्टियूट मैनेजमेंट कमेटी (आईएमसी) का पुर्नगठन किया है। मॉडल आईटीआई नालागढ़ के चेयरमैन की कमान बददी के उद्यमी संजय शर्मा को सौंपी है। संजय बददी में क्रोनोस पैकेजिंग प्राईवेट लिमिटेड नाम से अपना उद्योग चलाते हैं और मूलत: बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं। वह राज्य की प्रतिष्ठित दवा एसोसिएशन हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। उनको उद्योग जगत में कार्य करने का दो दशक का अनुभव है।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिूसचना में संजय शर्मा को मॉडल आईटीआई नालागढ़ का चेयरमैन, प्रिंसीपल को सदस्य सचिव, उद्योग जगत से सदस्य के तौर पर गांव हररायपुर के संजीव कुमार, गांव हांडाखुंडी के मेहर चंद, गांव मानपुरा गुरचरण सिंह, गांव ढेला के राजिंद्र कुमार लिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से सदस्य के तौर पर जिला रोजगार अधिकारी, राज्य निदेशालय के प्रतिनिधि के तौर पर एक अधिकारी, रावमा पाठशाला (लडका) के प्रधानाचार्य, ग्रुप इंस्ट्रक्टर माडल आईटीआई नालागढ़ व एक छात्र प्रतिनिधि नालागढ़ आईटीआई सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। संजय शर्मा के चेयरमैन पद पर मनोनयन होने पर हिमाचल दवा निर्माता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश सिंगला, मनोज अग्रवाल सीनीयर वाईस प्रेजीडेंट, राजेश बंसल, श्याम लाल सिंगला मुख्य सलाहकार, मनु जैन, एमबी गोयल, हरीश गोयल व हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह व सीपीएस एवं स्थानीय विधायक रामकुमार चौधरी का आभार जताया है। वहीं नवनियुक्त चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि आईटीआई नालागढ़ को और ज्यादा सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री व मुख्य संसदीय सचिव ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह कर्तव्य निष्ठा से निभाने का भरसक प्रयत्न करेंगे।