बददी | बरोटीवाला एरिया के तहत सैंसीवाला-व लोअर टिपरा में लगातार हो रहे खनन से ग्रामीण बहुत दुखी है और लोगों ने प्रशासन पर इस मुददे पर सही ढंग से कार्यवाही न करने का आरोप जडा है। स्थानीय निवासी एडवोकेट दरबारा सिंह पुत्र याद राम गांव सैंसीवाला तहसील बददी ने पुलिस थाना प्रभारी बरोटीवाला को लिखे पत्र में कहा कि बरोटीवाला मंधाला रोड पर जो बीबीएनडीए पार्क बनाया गया है उसके साथ लगती सरकारी नदी नाले में रात के समय में असामाजिक तत्वों द्वारा माईनिंग माफिया के द्वारा की जा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होने कहा कि टिपरा नदी नाले में अवैध खनन करने वालों के विरुद्व कडी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पार्क व प्राकृतिक नदी नालों को बचाया जा सके। उन्होने प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग दोहराई। वहीं इस विषय में डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि हम शिकायत आने पर कार्यवाही करते है और समय समय पर अवैध खनन करने वालों के विरुद्व कार्यवाही की जाती है और जुर्माना भी किया जाता है।