बददी, 16 जनवरी।
बददी-चंडीगढ़ रेललाईन मे अधिग्रहित की गई की कम कीमत को लेकर बददी शीतलपुर व संडोली के किसान आज शिमला में सीएम को मिले। स्थानीय विधायक व सीपीएस रामकुमार चौधरी के नेतृत्व में मौजा हरिपुर सडोली संडोली, चकजगी, केंन्दुवाला, लण्डेआल कल्याणपुर, व बददी शीतलपुर, बिल्लांवाली, लबाना आदि के किसानों ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से कहा कि हमें रेल लाईन अधिग्रहण राशि बहुत कम मिली है। उन्होने कहा कि मुआवजा राशि सुराज माजरा लबाना कि तर्ज पर 82,75,000 रुपये प्रति बीघा दिया जाए क्योंकि हमारी उपरोक्त सभी जमीनें एक दूसरी जमीन के साथ लगती है और पूरी ग्रीन बेल्ट है। पिछली सरकार के समय नालागढ़ के एस.डी.एम. प्रशांत देस्टा थे उस समय बी.जे.पी. सरकार ने उपरोक्त सभी मौजा की औसत मुल्य बदल दिया था। उदाहरण के तौर पर मौजा हरिपुर संडोली का औसत मुल्य लगभग 48,75000 रुपये प्रति बीघा थी जिसे बदलकर 7,50,000 रु बीघा कर दिया था । क्योंकि यह मौजा ग्रीन होने के कारण यहाँ पर 2-3 वर्षों से काई भी खरीद फरोख्त न होने से रजिस्ट्री नही हुई जिस कारण इसका औसत मुल्य पिछली भाजपा सरकार द्वारा घटाया गया । रेलवे अधिग्रहण कानून के तहत जमींदारों को औसत का 3 गुणा मुआवजा देने का प्रावधान है। और हमें यह मुआवजा 2 गुणा दिया गया और माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार भूमि अधिग्रहण का सभी साथ लगते मौजा एक जैसा मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है इसलिए केंद्र सरकार ने न तो सुप्रीम र्कोट के आदेशों व न ही रेलवे अधिनियम पालना की है इसलिए हमारे साथ धोखा हुआ है। किसान मंच के मीडीया प्रभारी सिमरनजीत सिंह कुंडलस ने बताया कि उन्होने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि हमें मौजा सुराजमाजरा लबाना की तर्ज पर 82,50,000रू प्रति बीघा मुआवजा देने कि कृपा करें ।
बददी-चंडीगढ़ रेल लाईन बनने से हम बर्बाद हो जाएंगे: सिमरनजीत
Highlights
- किसान नेता शिमला में सीएम से मिले
- हरिपुर संडोली क्षेत्र में रेलवे अमि अधिग्रहण का एक जैसा मुआवजा देने की गुहार
- 82 लाख 50 हजार रुपये की तर्ज पर मिले मुआवजा
Leave a comment