बददी, 4 जून। जिला भाजपा सचिव सोलन एवं दून विधानसभा के युवा नेता गुरमेल चौधरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए की बडी जीत पर बददी में जश्न मनाया। इस अवसर पर गुरमेल सिंह चौधरी व महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष उर्मिला चौधरी की अगुवाई में न्यू टाऊन बददी के प्रांगण में 101 किलो लडडू बांटे और खुशी जाहिर की। गुरमेल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह लगातार तीसरा चुनाव है जिसमें पार्टी ने धांसू जीत दर्ज की है और मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होने कहा कि यह मोदी सरकार की नीतियों की जीत है और अब लोग सिर्फ विकास चाहते हैं। विपक्षी गठबंधन को ठगबंधन के नाम से जाना जाता है जिसको अब तीसरी बार के बाद कोई वजूद नहीं बचा है।