बददी, 7 दिंसबर। किशोर ठाकुर
जीएमपी टैकनीकल सोल्यूशनस प्राईवेट लिमिटेड मंधाला में प्रबंधकों व मजदूरों के बीच चला आ रहा लंबे समय से विवाद समाप्त हो गया। देर शाम तक लेबर इंस्पेक्टर अमित ठाकुर की अध्यक्षता में चली बैठक में दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ और उसके बाद एक दूसरे को बधाई दी। सभी ने कहा कि उद्योग और कामगार एक दूसरे के पूरक है और एक दूसरे के बिना किसी का कोई वजूद नहीं है। वर्करों का सम्मान भी बने रहना चाहिए और उद्योग भी नए शिखर को छूना चाहिए। उद्योग चलेगा तभी देश समाज व कामगारों का समग्र विकास होगा।
कंपनी के एच आर मैनेजर कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी ने मजूूदूरों की अधिकांश मांगे मान ली है और जो थोडी बहुत बची है उन पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा। मजदूर नेता कृष्ण पाल ने कहा कि कंपनी ने हमारी मांगे मान ली है और अब अब कंपनी के प्रोडक्शन को उच्च स्तर पर ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे। ट्रेड यूनियन नेता कृष्ण शर्मा ने कहा कि इस समझौते में लेबर इंस्पेक्टर अमित ठाकुर का अहम रोल रहा है जिन्होने बैठक में मध्यस्तता करके सबका मार्ग दर्शन किया। बाद में लेबर इंस्पेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि अब कर्मचारियों व प्रबंधकों में कोई भी गिला शिकवा नहीं रह गया है और सब मिल बैठकर आगे काम करने को तैयार है। समझौते की प्रतिलिपियां सभी प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवा दी गई हैं।