बददी, 5 जून-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बीईआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड-सी ई टी पी (केंद्रीय जल शोधक सयंत्र) बददी ने जेएनटीएल के सहयोग से अपने परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कम्पनी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा, पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, और हमें इसे गम्भीरता से लेना चाहिए। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि यह आने वाली पीढय़िों के लिए भी एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। कम्पनी के परिसर मे लगभग 200 पौधे लगाए गए जिसमें, नीम, आम और जामुन जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मचारियों ने पौधों की देखभाल और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, संजय कुमार शर्मा प्लांट इंचार्ज, राजकुमार राणा उप-महाप्रबन्धक, सुरेन्द्र शर्मा, साहिल राणा, प्रदीप ठाकुर, नामित मेहरा और विनोद कुमार तथा अन्य कर्मचारी व जेएनटीएल बददी के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन कम्पनी के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने पौधा लगाकर किया
Highlights
- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सी.ई.टी.पी में वृक्षारोपण कार्यक्रम
Leave a comment