बददी, 12 अप्रैल (किशोर ठाकुर)
सोलन जिले के बददी में इस वर्ष पहली अक्तूबर से उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) का कार्यालय खोला जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद, दून विधानसभा क्षेत्र के पहले दौरे के दौरान हनुमान चौक बद्दी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने बददी में बीएमओ कार्यालय और झाडमाजरी में पटवार वृत खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने अधिकारियों को बददी बस स्टैंड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बददी में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार दून विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात निरंतर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बद्दी में एसडीएम कार्यालय और बीएमओ कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिवालिक कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी झारमाजरी ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र में 22.30 करोड रुपये की लागत की पांच विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र के बुघार में बनिया देवी-बुघार मार्ग पर गंभर खड्ड पर 5.16 करोड की लागत के पुल का लोकार्पण किया जिससे कि अर्की, दून और कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे । उन्होंने बद्दी क्षेत्र के कल्याणपुर में 3.33 करोड रुपये की लागत से निर्मित महिला पुलिस थाने का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने हररायपुर से चुनरी संपर्क रोड में सिरसा खड्ड पर 11.44 करोड रुपये की लागत के 180 मीटर लंबे डबल लेन पुल का शिलान्यास, बददी में सनसिटी रोड पर 1.50 करोड रुपये की लागत से साइकिल ट्रैक और 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय एवं आवासीय भवन का शिलान्यास भी किया।
ADVT :