प्रदेश के पत्रकारों को भी सरकार के दूसरे बजट में आस थी कि कुछ न कुछ उनके उत्थान व सामाजिक सुरक्षा के लिए अवश्य होगा। पत्रकारों को आस थी कि हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर उनके लिए पेंशन की घोषणा इस बार के बजट में होगी लेकिन उससे निराशा ही हाथ लगी। हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष डा रणेश राणा व संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि हमें आशा थी कि आम आदमी के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मीडीया जगत के लिए भी कुछ घोषणा अवश्य करेंगे। उन्होने कहा कि इस बार भी निराशा ही हाथ लगी जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वायदा किया था कि सत्ता में आते ही पत्रकारों के पेंशन का प्रावधान होगा। इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा सहित उनकी सामाजिक सुरक्षा को लेकर आज के बजट में कोई प्रावधान नहीं था।