कर्लस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उद्योग परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के इंचार्ज डाक्टर धीरज चिन्मय की अगुवाई में टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में 25 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के उपरांत एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर कलर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के महेश भियानी, ईएसआई से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डाक्टर मुकेश मल्होत्रा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, युवा समाजसेवी परमबीर चौहान, नंदपुर पंचायत की प्रधान भोली देवी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ईएसआई से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कहा कि प्रत्येक इंसान को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से जहां हमारे शरीर में नये रक्त का संचार होता है वहीं दान किया गया रक्त अनमोल जिंदगियों को बचाता है। यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि यह रक्त उन लोगों के काम आता है जो हादसों में या गंभीर बीमारियों के चलते जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे होते हैं। कलर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की प्लांट हैड प्रेम लता व एचआर हैड अमित कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 25 से अधिक स्वंयसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के उपरांत एक जागरूकता रैली के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों व शिविरों का आयोजन करती है। इस मौके पर महेश भियानी, राधा गोविंद, प्रेम लता, अमित कुमार, डाक्टर मुकेश मल्होत्रा, धीरज चिन्मय, डाक्टर हरबंस सिंह, अभिषेक, जेपी, अंकिता, अमीषा, देवव्रत यादव, हेमराज राणा, परमबीर चौहान, अनुपम शर्मा, निर्मल सिंह, प्रधान भोली देवी, सूरज भान, दीपक कुमार, गोविंद प्रसाद, बाबू लाल यादव, रीमा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर में 25 से अधिक स्वयंसेवकों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
—— इन्होंने किया रक्तदान——-
शिविर में दीपक कुमार, सत्यम नामदेव, मलकीयत कंवर, सूरज भान, प्रोमिला, अमित कुमार, अमित विष्ट, मान सिंह, अंकुश, विष्णू, सुरेंद्र पाल, अनवर, अंजू, सुशील कुमार, निर्मल सिंह, रणजीत सिंह, राहुल, मनीष राणा, सुशील कुमार, सचिन कुमार, चिराग, सीमा देवी, शशी कुमार शर्मा, रणजीत सिंह ने रक्तदान किया।