नालागढ़, 22 जून : नालागढ़ प्रशासन की ओर से शुलिनी मेले को लेकर एक व्यक्ति से चंदा लेने के लिए एस.डी.एम. ओर अधिवक्ता के साथ हुए विवाद को लेकर बार एसोसिशन के सदस्यों ने कड़ा रोष प्रकट किया है। अधिवक्ता बुधवार को कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने एस.डी.एम. से कहा कि वह इस घटना को लेकर या तो अधिवक्ताओ से बार ऐसोसिएशन में आकर माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि अधिवक्ता साहिल जंडे अपने ग्राहक के साथ एस.डी.एम. कार्यालय में मैरिज प्रमाण पत्र लेने गए तो एस.डी.एम. ने उनके क्लाईंट को शुलिनी मेले के नाम पर 11 सौ रुपये की पर्ची काटने को कहा। जिस पर उसने कहा कि अभी उसके पास पांच सौ रुपये है। जिस पर एस.डी.एम. कहने लगे कि वकील को देने के लिए उनके पास पैसा है लेकिन शुलिनी मेले के नाम पर उनके पास पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्ची कटवाने के बाद ही मैरिज प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सेवा सिंह ने कहा कि एस.डी.एम. के पास कोई ऐसी पावर नहीं है जो अधिवक्ताओं की फीस को लेकर ब्यानबाजी करे। इस मौके पर अधिवक्ता जगत सिंह राणा, विशाल शर्मा, साहिल जंडे, राम कुमार, गुरदीप सिंह, कुलबीर, डीके कौशल, जगजीत सिंह, अभिमन्यू शर्मा, बुधराम, लखविंद्र सिंह, चेतन शर्मा, गगनदीप और अनिरूद्ध ठाकुर समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यवाहक एस.डी.एम. निशा आजाद ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के साथ एस.डी.एम. के साथ निजी मामला था। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
SDM द्वारा चंदा मांगने पर अधिवक्ता भड़के – बोले :- माफ़ी मांगे या होगी क़ानूनी कारवाई
Leave a comment