बददी, 12 अप्रैल
अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अपने फाऊंडर स्व. अमित सिंगला के जन्मोत्सव पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्योरटैक समूह के
एम.डी व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटेक समूह व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक सेवा के रूप मै रकदान कैंप लगा व अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। गौरतलब है कि अमित सिंगला के पद चिन्हों को आगे बढ़ाते हुए सुमित सिंगला एम.डी क्योरटेक समूह एवं अध्यक्ष अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने 10 वर्षो में 25 वा ब्लड कैंप आयोजित उतरी भारत में विश्व रिकॉर्ड बनाया है । पीजी आई रक्त की कमी होने के कारण रोटरी ब्लड बैंक की टीम चंडीगढ़ ने मौके पर ही गत दिनों सत्तर से ज्यादा यूनिट से अधिक ब्लड मौके पर अस्पताल भेजा था। इस मौके पर जहां युवा लड़कियों में उत्साह नजर आया वही युवाओं में भी भरी उत्साह दिखा। एनजीओ के चेयरमैन सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि यह हर मानव का कर्तव्य है कि वह स्वस्थ अवस्था में रहते हुए साल में तीस से चार बार रक्तदान जरूर करे जिससे किसी इंसान की सीधे तौर पर जान बच सके। उन्होने कहा कि चूंकि अस्पतालों में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है और युवाओं को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए । तीन माह में व्यक्ति का रक्त पुन: शरीर में बन जाता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2032 में कोई भी व्यक्ति रक्तदान नही कर पायेगा क्योंकि हर एक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होगा। सुमित सिंगला ने कहा कि वे अपने भाई के पदचिन्हों पर चलते हुए भविष्य में भी सामाजिक सेवा कार्य बढ़ चढ़ कर करते रहेंगे।
इन्होंने किया रक्तदान-
इस अवसर पर अनु ठाकुर, सुमित सिंगला, जसपाल,धर्मेंद्र,दीपू,हरीश शर्मा,सतीश कुमार,शांति स्वरूप गौतम,ब्रह् दत्त,राजेश कुमार, जीवन, तार सिंह, अमित,साहिल, रंजन, बलवंत, सतवीर, नरेन्द्र, प्रिंस, दिप्पी, विजय, प्रशांत, विरेन्द्र,रवि देसराज, प्रवीण, भुवनेश, सुनील, रमनदीप, अखिल, बलजीत, हुसन चन्द, जसविन्द्र, अशोक, निखिल, विकी, सौरभ, अमन, अभय, भूपेन्द्र, मनोज, प्रदीप, हेमन्त, हरपाल, सविताष, अजय, धीरेन्द्र, संदीप, दीपक, नवदीप, किशोर ठाकुर, सुधीर, हंसराज, जितन्द्र, करन, राजकिशन, अजय, सुखराम, संजीव, संतोष, यशपाल, बुधराम, विपन, कुलदीप आदि अनेक युवाओं ने रक्तदान किया ।