बीबीएन / किशोर ठाकुर / 12 अप्रैल
माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम कारोबार को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक ने बददी में विशेष केन्द्र खोला है । जिसका उद्घाटन अंचल कार्यालय चन्डीगढ़ की महाप्रबन्धक सलीना गोयल ने पूजा अर्चना के बाद हवन एवं यज्ञ के साथ किया । उन्होंने लघु उद्यमियों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केनरा बैंक देश भर को अपने ग्राहकों को सेवायें प्रदान में द्वितिय स्थान प्राप्त हैं । और बीबीएन क्षेत्रा से बैंक का 20 प्रतिशत का व्यापार साझेदारी है जिसे आने वाले वर्ष में 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि बहुत से हमारे ग्राहक पंचकुला, चन्डीगढ़ तथा मोहाली में रहते हैं परन्तु उद्योग बद्दी में चलाते हैं । जिनके बिजनेस खोत यहां हैं । हमारा लक्ष्य है कि उन सभी के परिवारों को भी केनरा बैंक से जोड़कर एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की बैंकिग सेवायें हम उन्हें प्रदान कर सकें । बद्दी में एमएसएमई सुलभ ब्रांच के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक बडे लोन के लिए ग्राहकों की फाईल को शिमला अथवा चन्डीगढ़ भेजना पड़ता था जिसमें समय ज्यादा लगता था परन्तु अब सभी प्रकार के माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम लोन यहीं से अप्रूवड किये जायेंगे जिससे ग्राहकों को भी समय पर सुविधा मिलेगी और प्रधान्मन्त्राी जी सपना स्वरोजगार को बढ़ावा देना भी साकार होगा ।
कार्यक्रम के दौरान शिमला ब्रांच के अतिरिक्त महाप्रबन्धक प्रवीण राय एवं एमएसएमई बद्दी के मंडल प्रबंधक पकज वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा ही कारोबारियों की बैंकिग संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व है । इस अवसर पर व्यापार मंडल बद्दी/वर्धमान के प्रधान जसवंत राय ने भी बीते बीस वर्षों के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि हमें बैंक में जाकर कभी अहसास ही नहीं होता कि हम बैंक में आये हैं बल्कि यह अहसास होता है कि हम अपने रिश्तेदारी में आये हैं क्योंकि इस बैंक में जब भी हम जाते हैं तो सारा स्टाफ हमेशा ही नमस्ते के साथ अभिवादन करता है जोकि किसी अन्य बैंक में नहीं मिलता है । कार्यक्रम में यज्ञ प्लास्ट के एमडी मुकेश शारदा, वाई एल फार्मा के एमडी सहित दर्जनों उद्योगपति उपस्थित रहे ।