गत दिनों दिल्ली में एक मुस्लिम युवा द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर एक हिंदू युवती श्रद्वा की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में नालागढ़ के हिंदू संगठन उबल गए हैं। हिंदू संगठनो ने विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में नालागढ़ बाजार में इस निर्मम व जघन्य हत्याकांड के विरोध में रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं विभाग संगठन मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा व बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार आफताब ने दिल्ली के महरौली में बेकसूर श्रद्वा को मौत के घाट उतारा है वो तो निंदनीय है ही साथ में जिस प्रकार उसके 35 टूकडे किए गए उससे तालिबानी शासन की याद ताजा हो जाता है।
- मुस्लिम युवा द्वारा श्रद्वा के 35 टुकडे करके निर्मम हत्या करने पर उबले हिंदू संगठन
- नालागढ़ बाजार में रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
- हिंदू संगठनों व मातृ शक्ति ने मांगी फांसी की सजा
- एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
भारतीय संस्कृति व समाज में ऐसे चीजों के लिए कोई स्थान नहीं है क्योंकि यहां पर नारी की पूजा की जाती है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक महेश कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक क्राईम नहीं है बल्कि मानवता पर धब्बाज है और रेयर से रेयरेस्ट क्राईम को दर्शाता है। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों में अदालत को शीघ्र फांसी का प्रावधान करना चाहिए और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ताकि कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले दस बार सोचे। इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, बरोटीवाला से राजन नेगी, योग भारती से किशोर ठाकुर, महेश कुमार, जिला कार्यवाह आरएसएस श्रवण ठाकुर, गगनदीप शर्मा, ईशान शर्मा, कुलवीर चंद जमवाल, प्रदीप गुप्ता, सुरुचि शर्मा, हरमेश चौधरी, पार्षद शालिनी शर्मा, राकेश कुमार राणा, कैलाश राणा, किशोरी लाल शर्मा सहित हिंदू संगठनों के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।