बददी, 16 जुलाई। प्रेस क्लब बददी और नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया ने संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन के लिए रैस्ट हाऊस बरोटीवाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मु य अतिथि के तौर पर वन विकास निगम हिमाचल प्रदेश सरकार के निदेशक बलविंद्र ठाकुर शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी बरोटीवाला विजय शर्मा एवं एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने शिरकत की। वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने की। राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हर साल प्रेस क्लब पर्यावरण को साफ सुथरा र ाने के लिए पौधारोपण करता है जिसमें इस बार लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मझोटू बरोटीवाला को चुना गया जिमसें दो दर्जन पौधे रोपे गए। सभी सदस्यों ने एक एक पौधा रैस्ट हाऊस के प्रांगण में लगाया। मु य अतिथि वन विकास निगम निदेशक हिमाचल प्रदेश सरकार बलविन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमें अपने जीवन में हर साल एक पौधा लगाना चाहिए और इस कार्य के लिए औरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस कार्य में युवा मंडलो, महिला मंडलों सहित सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका रहती है। इस बरसात का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण स्कूल व उद्योग स्तर पर होना चाहिए क्योंकि पर्यावरण बचाना सबकी सामूहिक जि मेदारी है। थाना प्रभारी बरोटीवाला विजय शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब बददी बरोटीवाला का यह प्रयास सराहनीय है और ऐसे कार्यों में हमें बढ चढक़र आगे आना चाहिए। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि अभी आगे होने वाली बरसात में और अधिक पौधारोपण करेंंगे। पंचायत प्रधान कल्पना रनोट ने पौधारोपण किया और कालुझिंडा पंचायत को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया जिसमें उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान कल्पना रनोट, थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा, कांस्टेबल अंजना कुमारी, अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी प्रधान सुमित सिंगला , प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, चेयरमैन सुरेंद्र अत्री, सचिव पवन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल सिंह ठाकुर, शांति स्वरुप, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, राजन नेगी, किशोर राजपूत, राज कश्यप, अंकुश नेगी, व्यापार मंडल के कृष्ण कौशल, योगेंद्र कुमार, मनजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग व पत्रकार उपस्थित थे।
प्रेस क्लब बददी द्वारा बरोटीवाला में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में पौधारोपण करते अतिथि