युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाना होगा कदम-नामदेव
पंचायत प्रधान ने किया सैंटर का शुभारंभ
महिलाएं भी अब सीखेंगी कंपयूटर का ज्ञान
बददी, 1 जुलाई। (अंकुश नेगी)
ग्राम पंचायत मानपुरा के तहत शुक्रवार को सूर्या कंपयूटर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट द्वारा कंपयूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ पंचायत प्रधान नामदेव धीमान ने किया । यह कंपयूटर सैंटर एक स्थानीय युवा साहिल शर्मा व कंचन शर्मा ने स्वरोजगार योजना के तहत खोला है जिसका मकसद बीबीएन में ज्यादा से ज्यादा कंपयूटर शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है। कंम्यूटर सैंटर के चेयरमैन तीर्थ राम शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग कंपयूटर का युग है और आज कोई भी काम इससे अछूता नहीं था। मानपुरा में इस चीज की बहुत ज्यादा जरुरत थी। पंचायत प्रधान नामदेव धीमान व बीडीसी सुरेंद्र सैणी ने शुभारंभ के बाद कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियों के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए जिसके लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी है। मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना इसमें प्रमुख है जिसमें महिलाओं के लिए 35 फीसदी तक अनुदान मिलता है। अब तक इस कंपयूटर सैंटर में 18 लोगों ने एडमिशन ली है और कोर्स करने के बाद बच्चे बीबीएन के किसी भी उद्योग में नौकरी कर सकते हैं। ग्राम पंचायत प्रधान नामेदव धीमान व सनेड के उपप्रधान हरदेव सिहं ने बताता कि बीपीएल और लाल कार्ड धारकों के लिए यहां पर आधा शुल्क लगेगा । इस अवसर पर सनेड के उपप्रधान हरदेव सिंह, बीडीसी सुरेंद्र सैणी, उपप्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, देवराज ठाकुर, मेलाराम कंवर, रामेश्वर शर्मा, श्याम लाल पंच, रघुवीर सैणी, रामनाथ राणा, शाम लाल लंबरदार, बाली नेगी, मनोज वर्मा, राजकुमार, संतराम, चमन लाल, सुखदेव पमी, श्रीपाल, दर्शना शर्मा, सुमन देवी, लता राणी, कंचन शर्मा, साहिल कुमार व तीर्थराम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।