22.06.2022 को श्री मोहित चावला (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा पुलिस चौकी जोघों में तैनात मुख्य आरक्षी दिवान चंद, आरक्षी परमजीत व हि0गृह0र0 नंद किशोर को उनके द्वारा 85 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाने के लिए किए गए सरहनीय कार्य के लिए प्रशंसनीय पत्र देकर उनकी होसला अफजाई की तथा शाबाशी दी। विदित रहे कि दिनाँक 13/06/2022 को पुलिस चौकी जोघों में सुबह के समय सूचना मिली थी कि बगलेहड़ पंचायत के गोला गांव निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग प्रीतम सिंह खेतों में गए हुए थे तो अचानक कुएं में गिर गए । सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दिवान चंद, आरक्षी परमजीत व हि0गृह0र0 नंद किशोर तुरंत मौका पर पहुंचे थे और स्थानीय लोगों की सहायता से उपरोक्त बुजुर्ग को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला तथा नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया था ।