21-06-2022 को हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में योग दिवस मनाया गया संस्था के परियोजना अधिकारी श्रीमान जसवंत कसाना जी ने बताया की संस्था यहां स्वास्थ्य के ऊपर कार्य कर रही और इसी तरह से लोगों को अलग -अलग गतिविधि के माध्यम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहते है उन्होंने बताय की योग हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण है इस से अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है!इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के कार्यरताओं ने अलग-अलग क्षेत्र में किया जैसे :-हरायपुर में राखी,किरण, कंचना और निचली सांडोली में मीना और अंजू व हरीपुर सांडोली में कविता, शिवानी ने मनाया इन्होने समुदाय के लोगों को योग के तरीको तथा योग द्वारा किस तरह से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है तथा योग हमारे जीवन में क्यों जरूरी है तथा योग मन शांत रहेगा, योग से मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है, लेकिन चिकित्सा शोधों ने ये साबित कर दिया है की योग शारीरिक और मानसिक रूप से वरदान है. योग से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है, भूख अच्छी लगती है, इतना ही नहीं पाचन भी सही रहता है के ऊपर आज समुदाय के लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताये गए !इस कार्यक्रम के दौरान संस्था की तरफ से डॉ. अविरल सेक्सेना, संदीप कुमार, राखी, मीना, कंचना, किरण, अंजू,कविता, शिवानी मौजूद रहे!