बददी, 19 जून।
राइजो ते की गोजु रियु फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रॉयल इंटर नेशनल स्कूल कडुवाना तहसील बददी में ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इसमें 18 बच्चों ने भाग लिया । 11 बच्चों ने ग्रीन बेल्ट, दो बच्चों ने ऑरेंज बेल्ट, पांच बच्चों को येलो बेल्ट से सम्मानित किया गया । सेंसई संतोष कुमार ने बच्चों की परीक्षा ली । इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट इंस्ट्रक्टर राजेंद्र कुमार देशराज भी शामिल रहे। इस मौके पर ग्रीन बेल्ट ऋषभ, कृषण ,मानवी, विवान, आयुष, विरेंद्र, शगुन ,तनुषा ,अवनी, विख्यात, आरती, ऑरेंज बेल्ट तमन्ना ,कृष्णा ,यलो बेल्ट आरोही, दिव्यांशु ,अदिति, कवहांश, फरान, राकेश, प्रताप भारद्वाज , चेयरमैन राजीव कौंडल व जसिका, कनिक्ष आदि मौजूद रहे।
18 मेधावी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Leave a comment